Netagiri.in—- SSP ऑफिस बिलासपुर की तरह ही पुलिस मुख्यालय में लाखों रूपए के फर्जी आहरण का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में आरोपी लिपिक राजेश शर्मा को डीजीपी अशोक जुनेजा ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि PHQ के लेखा शाखा में पदस्थ उक्त लिपिक ने भुगतान के पे-ऑर्डर बनाए और विड्राल भी ले लिया है। पे-ऑर्डर बनाने से पहले लिपिक ने कई तरह से गलत नस्तियां तक तैयार की और इन पर आला अफसर मंजूरी की मुहर और हस्ताक्षर करते रहे हैं।
पता चला है कि लिपिक ने 40 लाख से अधिक की रकम निकाली है। एक लम्बे अंतराल में यह धोखाधड़ी की गई है। फ़िलहाल इस मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई
है।