Netagiri.in—रायपुर के थाना खमतराई अंतर्गत श्री गुरुनानक मैट्रेस स्लीप प्रो कम्पनी में गोंदवारा में फोम फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसमे 7 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमे से 5 को बचाया गया, सरोरा निवासी 2 महिलाओं यमुना और रामेश्वरी की जलने से मृत्यू हो गई है । पुलिस और शासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है। दमकल की गाड़ी मौके पर अभी आग बुझ गई है।