कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ले कोरबा की कमान संभालने के बाद पहली बार एक साथ बड़ी संख्या में निरीक्षकों के प्रभार बदले हैं
कई थानों के प्रभारियों को दूसरे जगह की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी को मिली है। जिन्हें साइबर सेल के साथ ही अब बालको थाने का अतिरिक्त प्रभारी मिला है। निरीक्षक सनद सोनवानी से पहले उरगा प्रभार संभाल गए थे। वही बालको थाना का प्रभार संभाल रहे निरीक्षक मनीष नगर को लाइन भेजा गया है। करतला थाना प्रभारी तेज कुमार यादव को उरगा थाना प्रभारी बनाया गया हैं। निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को कुसमुंडा थाना प्रभारी कि जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक अविनाश सिंह को थाना प्रशांत से अब श्यांग की जिम्मेदारी दी गई है। कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगडे को पसान भेजा गया है। निरीक्षक अभय सिंह बैस को श्यांग से बांगो थाना प्रभारी बनाए गए है। निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को रजगामार चौकी से करतला थाना प्रभारी बनाए गए है। सीएसईबी चौकी का प्रभार संभाल रहे उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू मानिकपुर चौकी प्रभारी बनाए गए है। यातायात में पदस्थ उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी को सीएसईबी चौकी प्रभारी बनाया गया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर को यातायात थाना भेजा गया है। वही सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह को रजगामार चौकी का प्रभारी बनाया गया है