कोरबा जिले की पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर है जबकि प्रदेश में आचार संहिता भी लग चुकी है ऐसे में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के
मार्गदर्शन में अवैध कैश फ्लो को रोकने के आदेश पर थाना प्रभारियों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है इसी कड़ी में कोरबा जिले की हल्दी बाजार थाना पुलिस ने 10 लाख से अधिक कीमत के चांदी के आभूषण वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किए हैं तो वही मानिकपुर पुलिस द्वारा तीन लाख से अधिक की चांदी के आभूषण बरामद किए हैं दोनों ही मामले में जेवर के व्यापारी आभूषण खरीदी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए जिसकी वजह से बरामद आभूषण संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने जप्ती की कार्यवाही की है
जबकि त्योहारी सीजन है और जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यापारियों की मीटिंग लेकर पहले ही आगाह किया है कि जो भी सामान लेकर चले उसके बाद दस्तावेज जरूर साथ में रखें ताकि किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े बावजूद इसके व्यापारी इस तरह से आभूषणों को लेकर चल रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें लंबे चौड़े नुकसान की भरपाई कर भुगतना पड़ रहा है