छत्तीसगढ़ लैलूंगा 23 सितंबर बड़ी खबर लैलूँगा से आ रही है।खबर है कि बीती रात लैलूँगा के बड़े व्यापारी मदन मित्तल और उनकी पत्नि की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी और लाखों के जेवरात और नकदी रुपये घर से लेकर भाग गए । स्थानीय सूत्रों की माने तो बदमाश राईस मिलर व्यापारी मदन मित्तल के घर मे चोरी की नीयत से घुसे थे और कहीं चोर पहचान में न आ जाये इसलिए चोरों ने मदन मित्तल और उनकी पत्नि की हत्या कर दी ।घटना की सूचना पाकर लैलूँगा थाना पुलिस सहित पूलिस महकमे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश कर रहे है ।
लैलूँगा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जाँच चल रही है।स्पेशल जाँच टीम को बुलाया गया है जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती तबतक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता । थाना प्रभारी ने बताया कि दम्पत्ति की हत्या हुई है या आत्महत्या का मामला है यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है ।बारीकी से जाँच की जा रही है ।