Netagiri.in—रायपुर। ईडी ने छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है। अब से कुछ ही देर में उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में ईडी की गिरफ्त में आने वाली रानू साहू दूसरी आईएएस है। इससे पहले समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। विश्नोई अभी जेल में हैं।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने कल रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा था। करीब चौबीस घंटें की जांच के बाद ईडी ने आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि शुक्रवार को रानू साहू के यहां दूसरी बार छापा पड़ा है। इससे पहले रायगढ़ कलेक्टर रहते ईडी ने उनके रायगढ़ स्थित बंगले सहित अन्य स्थानों पर छापा मारा था। ईडी रानू साहू के आईएएस पति जेपी मौर्या से भी पूछताछ कर चुकी है।