ब्रेकिंग… वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने IAS, IPS, IFS जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी रिटायर्ड अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद भीएक्सटेंशन देने पर बताया नियम विरूद्ध ,कार्यवाही की मांग करते राष्ट्रीय स्तर पर लिखी शिकायत
Netagiri.in—-भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कांग्रेस सरकार के द्वारा निजी लाभ लेने के उद्देश्य संविदा के पद पर एक्सटेंशन देकर अधिकारी को दी गई नियुक्ति निरस्त करने की मांग।
रामपुर विधायक को छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, मख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर को पत्र लिखकर मांग किया गया है कि वर्ष 2023 में चुनाव होना है और कांग्रेस की भूपेश सरकार ने नियम विरुध तरीके से IAS, IPS, IFS जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी रिटायर्ड अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद भी संविदा के पद पर नियुक्ति देकर अनके पद का दुरुपयोग करने के नियत से प्रदेश सरकार द्वारा एक्सटेंशन किया गया है। एक्सटेंशन की अवधि 2 वर्ष से अधिक करने का अधिकार राज्य सरकार को भी नहीं है और नहीं इसका प्रावधान है।केन्दीय पद के लिये संविदा मे नियुक्ति के पुर्व केंद्र सरकार को इसकी सूचना तक नहीं दी गई है और ना ही नियुक्ति हेतु अनुमति मांगा गया है फिर भी नियुक्ति कर दी गई है। क्या कांग्रेस सरकार के पास IAS,,IPS, IFS अधिकारी के पद की कमी है या इस पद के लिये कोई काबिल अधिकारी नही है यदि कमी होती तो केंद्र सरकार को मांग पत्र भेजना चाहिए। कांग्रेस की भूपेश सरकार को लगातार नियम विरुद्ध तरीके से बड़े-बड़े अधिकारी को नियुक्ति दी गई है वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव और 2024 मे लोकसभा चुनाव होना है और कांग्रेस उन्हें अपने निजी स्वार्थ और राजनीतिक के रूप में उपयोग करना चाहती है। राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध इसी कारण से भी बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में IAS, IPS, IFS के अधिकारियों की कोई कमी नहीं है फिर भी राज्य सरकार को रिटायर्ड अधिकारियों को एक्सटेंशन करने की जरूरत क्यों पड़ी। ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि मंत्रालय में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी.सिंह विगत 3 वर्ष पहले रिटायर्ड हो चुके हैं उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है और राज्य सरकार इतना मेहरबान है की एक्सटेंशन भी 2 वर्ष से अधिक अवधि तक के लिए दिया गया जो कांग्रेस से प्रेरित अधिकारी है, श्री ए.के अनंत आदिम जाति कल्याण विभाग, राकेश चतुर्वेदी राज्य लघु वनोपज संघ, श्री जे.एस राव वन औषधि पादप बोर्ड, श्री आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव मंत्रालय रायपुर, श्री विवेक ढांढ Ias नवाचार आयोग, श्री धनंजय देवांगन Ias, श्री एस. एस. बजाज Ias, श्री राय सिंह ठाकुर आबकारी एडिशनल कमिश्नर, आबकारी से सेवानिवृत होकर आबकारी विभाग में ही बड़े पद पर बैठे हुए हैं, जिन्हें देसी विदेशी शराब का पूरा कंट्रोल इन्हीं के हाथ में है, श्री निरंजन दास औद्योगिक सेक्रेटरी, श्री एसपीएस श्रीवास्तव जिला आबकारी अधिकारी, वर्तमान में आबकारी भवन में CMCL जैसे बड़े पद पर बैठे हुए हैं, श्री डी. एम. अवस्थी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो , श्री अशोक जुनेजा पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर, श्री संजय पिल्ले DGP JAIL, श्री अमृत खलखो IAS राजभवन, श्री संजय शुक्ला रेरा, सेवानिवृत के बाद भी नियम विरुद्ध शासन के महत्वपूर्ण पद पर अधिकारीयो को एक्सटेंशन देकर कांग्रेस की भुपेश सरकार अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने मे लगा हुआ है इनमे से कई अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की जांच की कार्यवाही चल रही है काबिल ऑफिसर के रहते हुए इन्हें एक्सटेंशन दिया गया है वर्तमान सरकार द्वारा गलत नियत से उनके पद का दुरुपयोग किया जा रहा है आगामी होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण पद पर ऐक्सटेंशन देकर संविदा मे नियुक्त अधिकारियों की सेवा समाप्त करने के लिये विधायक ननकीराम कंवर के द्वारा पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।