WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
क्राइमछत्तीसगढ़देशप्रशासनिक

ब्रेकिंग…..सौम्या चौरसिया, समीर बिश्नोई, रानू साहू के रिश्तेदारों के यहां ACB/EOWकी छापा मार कार्यवाही चालू… कोरबा के मनसुख भाई पटेल के यहां भी सुबह से पहुंची टीम कंगाल रही दस्तावेज

 

Netagiri.in—-छत्तीसगढ़ एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में एक साथ दबिश दी। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू, समीर बिश्नोई और राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। ये तीनों अफसर कोल लेव्ही स्कैम में रायपर के केंद्रीय जेल में बंद हैं।

 


  1. जानकारी के मुताबिक एसीबी-ईओडब्ल्यू की एक दर्जन से ज्यादा टीमें तीनों राज्यों में एक साथ दबिश दी है एसीबी- ईओडब्ल्यू की टीम राजस्थान में अनूपगढ़ में कारोबारी गौरव गोदारा का ठिकानों पर दबिश दी। गौरव गोदारा रायपुर जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई के साले हैं।

वहीं झारखंड में भी एसीबी की छापेमार कार्रवाई चल रही है। यहां रायपुर जेल में बंद राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया रिश्तेदारों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में टीपी नगर स्थित आशीर्वात पॉइंट के पास रहने वाले एक ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम सुबह से ही कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि सौम्या चौरसिया के दबाव में बालको सहित जिले के अन्य बड़े कामों पर एम एस पटेल का कब्जा रहा है मनसुख भाई पटेल सौम्या चौरसिया के बहन के ससुर हैं जिनके ऊपर सौम्या चौरसिया की मेहरबानी रही है

इसके अलावा एसीबी की टीम ने भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट में रहने वाले एक होटल कारोबारी अनिल कुमार पाठक के ठिकानों पर भी दबिश दी है। ईओडब्ल्यू की टीम 4 गाड़ियों में नेहरू नगर स्थित होटल न्यू हैप्पी हौर्स पहुंची और अनिल पाठक के घर पहुंची। टीम दोनों ही जगह दस्तावेज खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!