तेज तर्रार निरीक्षक मोहनलाल भारद्वाज को मिला शहर के सबसे संवेदनशील जूटमिल थाने का प्रभार
रायगढ़ जिले के बॉर्डर इलाके के लैलूंगा थाना में अपने कार्यों का लोहा मनवाने वाले तेज तर्रार निरीक्षक मोहनलाल भारद्वाज का लैलूंगा प्रभार के दौरान कार्यकाल उम्दा रहा है।
शायद इसीलिए उन्हें ग्रामीण क्षेत्र से अब शायद शहरी थाने प्रभार मिला है। जो कि शहर के सभी थानो सबसे संवेदनशील है। बता दें कि लैलूंगा थाने में प्रभार के दौरान जघन्य हत्याकांड के पर्दाफाश से लेकर अनेक गांजा तस्करी को भी विफल करने के साथ महिला संबंधी अपराधों में भी आरोपियों सलाखों के पीछे भेजा है वही पेंडिंग मामलों की बात करें तो बेहतर प्रदर्शन कर शत प्रतिशत कार्यवाही करना बताया जा रही है।