बुधिया बिल्डर्स एवं डेवलपर्स कोरबा में बिल्डर्स के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका
है, बुधिया बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के संजय बुधिया ने बताया की कोरबा में 2007 में उन्होने
अपना प्रथम प्रोजेक्ट सांई कुंज के नाम से प्रारंभ किया जिसमें लगभग 27 घर थे कोरबा
शहर का यह प्रथम बहुमंजिला इमारत का प्रोजेक्ट था जिसमें चार मंजिलों की अनुमति
मिली थी 2007 से अब तक बुधिया बिल्डर्स 250 से ज्यादा प्लॉट और मकान व फ्लैट
अपने संतुष्ट ग्राहको को दे चुका है सांई कृष्णा पैलेस, सांई इन्कलेव, सांई वृंदावन, सांई
विला नामों से बुधिया बिल्डर्स के प्रोजेक्ट है। बुधिया बिल्डर्स के संजय बुधिया ने बताया की आज तक कोई अवैध प्लाटिंग या बिल्डिंग का कार्य नहीं किया है सभी प्रोजेक्ट रेरा, टाउन प्लानिंग एवं नगर निगम तथा कलेक्टर से मान्यता प्राप्त होने के बाद ही लांच किए जाते है इसमे ग्राहकों का भरोसा भी हमने कमाया है।
ग्राहको को जो भी कमीटमेंट किया जाता है उससे ज्यादा सुविधा एवं Amenities प्रदान की जाती है हर प्रोजेक्ट में कई बैंकों में ग्राहकों की सुविधा के लिए अनुबंध किया जाता है हर प्रोजेक्ट सें कुछ राशि समाज सेवा एवं दिव्यांग बच्चो के लिए भी निकाली जाती है।
अभी सांई वृंदावन के नाम से रिस्दी में प्रोजेक्ट चल रहा है जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
शेष प्रोजेक्ट सौ प्रतिशत सोल्ड आउट प्रोजेक्ट है हर प्रोजेक्ट में एक मंदिर भी बनाया जाता है जिसमें इष्ट देवताओ की प्रतिमाएं लगायी जाती है और उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है भविष्य में भी अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखने का प्रयास हम करेगे ऐसा बुधिया बिल्डिर्स के डायरेक्टर की सोच और मान्यता है।