WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
देश

स्वर्ण मंदिर के बाहर चली गोली, Sukhbir Badal को मारने का प्रयास

Spread the love

अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर सुबह 9:30 बजे बब्बर खालसा से संबंधित पूर्व आंतकवादी हमलावर नारायण सिंह चौड़ा ने गोली चला दी। उसने मात्र 15 मीटर की दूरी से उन पर गोली चलाने का प्रयास किया। इस समय सुखबीर सुबह 9:00 बजे से अकाल तख्त से मिली धार्मिक सजा के तहत हरमंदिर साहब के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर पहरेदारी कर रहे थे।

करीब 9:30 बजे अचानक दोषी नारायण सिंह बादल के नजदीक पहुंचा तथा पिस्तौल का मुंह बादल की तरफ कर दिया। पिस्टल निकालते हुए टास्क फोर्स के एक कर्मी ने नारायण सिंह को देख लिया तथा अविलंब उसे उसे रोकने के लिए उसकी तरफ लपका। इतने में गोली चल गई जो मिस फायर हो गया।

गोली मुख्य प्रवेश द्वार की एक दीवार पर जा लगी, मुक्त कर्मी ने पलक झपकते ही नारायण सिंह से पिस्तौल छीन ली। कुछ पलों के लिए यहां दहशत फैल गई, मिसफायर होने से बादल बाल बाल बच गए। सादा वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों तथा उनके समर्थकों ने उन्हें तुरंत सुरक्षा घेरे में ले लिया। पुलिस नारायण सिंह को काबू कर तुरंत थाना कोतवाली ले गई।

डॉ दलजीत सिंह चीमा ने सरकार की इस सुरक्षा चौक के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने इसकी न्यायिक जांच करवाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा एजेंसी को यह मालूम था कि नारायण सिंह बीते दिन भी बादल की रेकी कर रहा था तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया क्या अधिकारी बादल के साथ अप्रिय घटना होने की इंतजार कर रहे थे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!