कोरबा ,जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है कटघोरा अंबिकापुर मुख्य मार्ग में देर रात एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई इस हादसे में बस में सवार 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं पुलिस के मुताबिक बस रायपुर से रेणुकूट जा रही थी कि पोड़ी
उपरोड़ा के समीप या हादसा हुआ है हादसे के होते ही बस में बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है
जबकि मृतक यात्रियों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है जिले में एक साथ इतनी बड़ी दुर्घटना होने से पुलिस विभाग भी सकते में आ गया है इससे पहले जिले में इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई थी एक साथ सात लोगों की मौत से जिले में कोहराम मच गया है