Netagiri.in—छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में भट्टी रोड स्थित प्रमुख माइनिंग ठेकेदार ऋषि कांत सिंह उर्फ टीनू सिंह के कार्यालय पर केंद्रीय और राज्य जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा है। यह कार्यवाही शुक्रवार सुबह शुरू हुई और अब भी जारी है। जीएसटी टीम ने दफ्तर में मौजूद सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स को जब्त कर गहन जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, टीम द्वारा ऋषि कांत सिंह के व्यापारिक लेन-देन और जीएसटी नियमों के अनुपालन की जांच की जा रही है। ऋषि कांत सिंह उर्फ टीनू सिंह बलरामपुर जिले के कुसमी हिंडालको माइनिंग क्षेत्र में ठेका और परिवहन का काम करते हैं। क्षेत्र में उनके व्यवसाय का दायरा बड़ा है, और वह माइनिंग क्षेत्र के एक प्रमुख ठेकेदार के रूप में जाने जाते हैं। शहर के व्यस्त भट्टी रोड स्थित उनका कार्यालय फिलहाल जांच टीमों का केंद्र बना हुआ है। टीम ने कार्यालय परिसर को घेर लिया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जीएसटी विभाग की यह छापेमारी क्यों हुई और अब तक क्या-क्या खुलासे हुए हैं, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी सामने आने की उम्मीद है