छत्तीसगढ़
CGPSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा के 246 पदों हेतु आज से ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए लिंक खोल दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
वहीं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये रखा गया है। 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। 9 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 33% व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 23% अंक लाना अनिवार्य होगा।
राज्य सिविल सेवा के लिए 246 पदों हेतु पीएससी ने आवेदन मंगाए हैं। आज 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर रात 11:59 तक https://psc.cg.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। 31 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 2 जनवरी रात्रि 11:59 तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार निःशुल्क किया जा सकेगा।
यह केवल एक बार ही किया जा सकेगा। जिसके बाद 3 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 5 दिसंबर रात्रि 11:59 तक 500 रुपए शुल्क के साथ एक बार त्रुटि सुधार किया जा सकेगा।