श्री साई बाबा सेवा समिति, गांधी चौक, कोरबा के स्थापना दिवस पर आयोजित पालकी यात्रा के दूसरे दिन रविवार को भंडारा में बाबा के प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारा से पहले साईं बाबा, पंचमुखी हनुमान की पूजा-आरती कर 56 भोग चढ़ाया गया। इसके पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में नगर के श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने उमड़े रहे।
पालकी यात्रा व भण्डारा के आयोजन में समिति के संस्थापक सदस्य केशर सिंह राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश अग्रवाल, खुशाल चौहान, ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश सोनी, शेख हसन, समर पात्रा, विजय यंगर, राजेश सोनी, शिवम अग्रवाल, बलवीर सिंह, रमेश राठौर, अशोक सहित सन्नी सिंह राजपूत, रवि चौहान, गोलू चौहान, ओम, चुटलू, राजा, अमोद सागर, मयंक, निक्की, संतोष वर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, बंटी, शुभम चौहान, मारी, पवन चौहान, नान्हे जायसवाल, पंकज सोनी, प्रीतम, अखिल चौहान, सतीश, लोकेश, कद्दू, महेश, मोंटी शर्मा, मोंटी विधवानी, सोनू बरेठ, सुनील मांझी, दीनू चौहान, अनुराग, सत्यम, हैदर अली, आकाश राजपूत, अनाविल चौहान सहित गांधी चौक वासियों व महिलाओं एवं युवाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। पालकी यात्रा व विशाल भण्डारा के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालों के प्रति समिति ने आभार व्यक्त किया है।