WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल

Spread the love

Chattisgarh Korba सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा, आज दोपहर फ़ील्ड विज़िट पर कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे । व्यू प्वाइंट पर विभागध्यक्षों के साथ बैठक उपरांत उन्होंने 42 क्यूबिक मीटर शॉवल के साथ संचालित हो रहे ओबी पैच का निरीक्षण किया । इसके बाद , वे गोदावरी कोल पैच और फिर बरकुटा कोल-ओबी पैच में पहुँचे । उन्होंने सरफ़ेस माईनर का ऑपरेशन देखा तथा नए पैच के विकसित किए जाने से सम्बंधित प्रगति की जानकारी ली ।


उत्खनन टीम को निर्देश देते हुए सीएमडी एसईसीएल ने कहा कि मशीनों की उपलब्धता तथा उनका उपयोग (utilisation) दोनों की अभिवृद्धि की दिशा में प्रयास किए जाएँ । उन्होंने ई एंड एम टीम से जल निकासी की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए । वे नारायणी पैच भी गए ।
खदान के निरीक्षण उपरांत उन्होंने माइनिंग एवं उत्खनन सँवर्ग के अधिकारियों की बैठक ली तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए ।
कुसमुंडा परियोजना एसईसीएल की हीं नहीं बल्कि कोल इण्डिया के मेगा प्रॉजेक्ट्स में महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।
कल, एसईसीएल द्वारा प्रेषित 47 रेक कोयले में सर्वाधिक 18 रेक कुसमुंडा क्षेत्र के रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!