छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक: अंबिकापुर में पारा 8 डिग्री तक लुढ़का, शीतलहर का अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आखिरकार ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना से इनकार किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ठंड का सबसे ज्यादा असर अंबिकापुर में देखा गया, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। राजधानी रायपुर में भी सर्दी ने अपना असर दिखाया, जहां न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया। पेंड्रारोड में 9.6 डिग्री, दुर्ग में 12 डिग्री, जगदलपुर में 14 डिग्री और बिलासपुर में 14.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।
सरगुजा में शीतलहर का अलर्ट
सरगुजा संभाग के 1-2 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज हो सकता है।
सर्दी से बचाव के उपाय
ठंड बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य पर असर पड़ने का खतरा भी बढ़ जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक आहार लेने और सुबह के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जाती है।
छत्तीसगढ़ में ठंड के इस शुरुआती दौर ने प्रदेशवासियों को सर्दी का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में ठंड का यह असर कितना गहराता है।