WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

कलेक्टर श्री झा ने अजगरबहार पहुंचकर आदिवासी बालक आश्रम, पीएचसी और बिहान स्टोर का किया निरीक्षण

Spread the love

लेमरू के पीएचसी में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

कोरबा 29 जुलाई 2022/कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज विकासखंड कोरबा के वनांचल क्षेत्र अजगरबहार पहुंचकर आदिवासी बालक आश्रम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और समूह की महिलाओं द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान स्टोर का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने लेमरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाज के लिए किए गए स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री झा ने अजगर बहार में मड़वारानी समूह द्वारा संचालित एनआरएलएम बिहान स्टोर में पहुंचकर समूह की सचिव श्रीमती गणेशी बाई से दुकान के माध्यम से होने वाली सामानों की बिक्री और दुकान में मौजूद सामानों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दुकान के माध्यम से समूह की महिलाओं को होने वाली आवक के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही अधिक बिक्री बढ़ाने के लिए बच्चों के खिलौने, अगरबत्ती, अंडे एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामानों को दुकान में रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने अजगरबहार में स्थित आदिवासी बालक आश्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम में विद्यार्थियों के रहने और पढ़ने के लिए सुनिश्चित की गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने आश्रम में विद्यार्थियों के लिए लगाए गए बिस्तरों, पीने के पानी की सुविधा, साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मच्छरों से बचाव के लिए कमरों के खिड़कियों में जाली लगाने के निर्देश आश्रम अधीक्षक को दिए। कलेक्टर ने आश्रम में रहकर पढ़ रहे विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

    कलेक्टर श्री झा ने अजगरबहार और लेमरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के ईलाज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों से प्रतिदिन की ओपीडी, आईपीडी और प्रसव से संबंधित मरीजों की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डों, लैब रूम और स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया।  कलेक्टर श्री झा ने दोनों अस्पतालों में दवाईयों के बारे में भी जानकारी डॉक्टरों से ली तथा सभी जरूरी दवाईयों की अस्पताल में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही एंटी स्नेक वेनम भी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ से भी बात की और मरीजों के ईलाज के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध जांच और ईलाज की सुविधाओं का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने डाक्टरों से ईलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ सौहाद्रपूर्ण व्यवहार करने और पूरी क्षमता से अच्छे से अच्छा ईलाज करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!