Netagiri.in—कोरबा जिला में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के निर्माण एवं मशीनरी खरीदी के भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारयों तथा अनाधिकृत ठेकेदार / फर्म M/S RAM SAA ALLIED INTERPRISE PRIVATE LIMITED के विरूद्ध जिला स्तरीय जाँच टीम गठित करने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है
शिकायत पत्र में कोरबा में पदस्थ रहे श्री नूतन कंवर (तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी) जिला पंचायत कोरबा, जिला कोरबा (छ.ग),
श्री निशांत पाण्डेय (लेखा अधिकारी) जिला पंचायत कोरबा, जिला कोरबा (छ.ग)
DIRECTOR, RAM SAA ALLIED ENTERPRISE PRIVATE LIMITED पता – क्र. A-76, आनंदम वर्ल्ड सिटी, गेड कॉलोनी, कचना रायपुर जिला रायपुर, (छ.ग )
एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा / करतला / कटघोरा / पाली / पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा (छ.ग) के अधिकारियों की संलिप्तता बताया गया है
आपको बता दें कि कोरबा जिला में (रीपा) चयनित ग्राम पंचायत चिर्रा / सराईडीह पहन्दा / (जनपद पंचायत कोरबा) ग्राम पंचायत रंजना (जनपद पंचायत कटघोरा), ग्राम पंचायत नोनबिरा (जनपद पंचायत पाली ) ग्राम पंचायत सेमरा / कापू बहरा (जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा)
मैं इंडस्ट्रियल पार्क रीपा की स्थापना की गई थी
शिकायत पत्र में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना महात्मा गांधी रूरल
इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के रीपा निर्माण के जिम्मेदार अधिकारयों ने (रीपा) स्थापना के नियमों का खुले आम
अवहेलना कर अपने चहेते फर्म M/s RAM SAA ALLIED INTERPRISE PRIVATE LIMITED से
मिलीभगत कर (रिपा) चयनित ग्राम पंचायतो के सरपंच / सचिवों एवं महिला स्व सहायता समूहों को दबाव पूर्वक
गुमराह कर करोड़ों रूपये आबंटित राशि का मनी लांड्रीग की तरह जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।
अतः महोदय से निवेदन है निम्नलिखित बिंदुओं का अवलोकन कर कोरबा जिला में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल
पार्क (रीपा) निर्माण में हुये गड़बड़ी के विरुद्ध जिला स्तरीय जाँच टीम गठित कर शुक्ष्म जाँच कराकर भ्रष्टाचार में
संलिप्त दोषी अधिकारीयों एवं अनाधिकृत ठेकेदार / फर्म M/S RAM SAA ALLIED INTERPRISE PRIVATE
LIMITED के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर पुलिस प्रकरण दर्ज करने की कृपा करें।
1. छत्तीसगढ़ शासन की महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना अंतर्गत कोरबा जिला में चयनित ग्राम पंचायत चिर्रा / सराईडीह (पहन्दा) / रंजना / कोटमेर/जमनीपाली / नोनबिरा / कापूबहरा
के स्थानीय युवाओं, मितानो, व्यक्तिगत, उद्यमियों एवं महिला स्व सहयता समूहों तथा समाज के प्रतिनिधियों को जोड़कर उत्पादन कार्य में गति प्रदान कर आजीविका का संसाधन उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य था परन्तु सम्बंधित अधिकारीयों ने प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर आजीविका संवर्धन के राशि को महिला स्व सहायता समूहों को दबाव पूर्वक गुमराह कर ब्लॅक कार्यादेश पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर एवं ब्लॅक चेक लेकर रायपुर के फर्म M/S RAM SAA ALLIED INTERPRISE PRIVATE LIMITED से मशीनरी एवं अन्य सामग्री की खरीदी करवाया गया है जिसकी जाँच हेतु (रीपा) से सम्बंधित महिला स्व सहायता समूहों के बैंक स्टेटमेंट एवं उपलब्ध बिल तथा स्पस्टीकरण लेकर किया जावे।
सम्बंधित अधिकारीयों M/S RAM SAA ALLIED INTERPRISE PRIVATE LIMITED से मिलीभगत कर चालाकी पूर्वक निविदा के समस्त प्रक्रिया नही अपना कर (रीपा) भवन निर्माण के कार्य को नियमों के विपरीत एकमुश्त रीपा निर्माण के राशि को जानबूझकर अलग अलग फेस का टुकड़ों में कर दिया गया ताकि राशि 50 लाख तक के निर्माण कार्य हेतु ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन निर्माण एजेंसी नयुक्त किया जा सके और (रीपा) चयनित ग्राम पंचायत चिर्रा / पहन्दा (सराईडीह) / रंजना / कापूबहरा / सेमरा / नोनबिरा / कोटमेर / जमनीपाली के सरपंच एवं सचिवों को गुमराह कर एडवांस में ब्लेंक चेक लेकर भवन निर्माण के करोड़ों रूपये राशि को अनाधिकृत ठेकेदार M/S RAM SAA ALLIED INTERPRISE PRIVATE LIMITED को ट्रांजेक्शन कराया गया है जिसकी जाँच हेतु ग्राम पंचायतो के बैंक स्टेटमेंट एवं उपलब्ध बिल तथा सरपंच / सचिवों से स्पष्टीकरण लेकर किया जावे
सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार में संलिप्त फर्म मेसर्स RAM SAA को ग्राम पंचायत रंजना / सेमरा / कापूबहरा / सेमरा का तकनिकी साहयक एजेंसी (TSA) चयनित किया गया है जिसे प्रति रीपा 50 लाख रूपये वार्षिक की उत्पाद विक्रय किया जाना था लेकिन उक्त फर्म अपने कार्य में पूरी तरह से असफल है
जोकि″कोरबा जिले का (रीपा) निर्माण के सभी कर्यों में M/S RAM SAA ALLIED INTERPRISE PRIVATE LIMITED को अनाधिकृत तरीके से लाभ पहुंचना करोड़ों रूपये मनी लॉड्रिंग का पूर्ण संदेह है एक ही फर्म M/S RAM SA ALLIED INTERPRISE PRIVATE LIMITED को निर्माण का एकमुशत राशि का ट्रांजेक्शन एवं महिला स्व सहायता का मशीनरी व सामग्री खरीदी राशि का एकमुशत ट्रांजेक्शन तथा इसी फर्म को तकनिकी सहायक एजेंसी (TSA) का चयन का जिला स्तरीय जाँच टीम गठित कर अतिशीघ्र सूक्ष्म जाँच किया जाने की मांग शिकायतकर्ता जितेंद्र साहू द्वारा की गई है