कोरबा। जनचौपाल में करतला जनपद के बरपाली डोंगरीभांठा मोहल्ला की महिलाओं ने नल-जल योजना का लाभ दिलाने की कलेक्टर संजीव झा से गुहार लगायी तो समूह की महिलाओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्य का मजदूरी भुगतान में देरी की शिकायत की। वही इसी तरह ग्राम पंचायत बरपाली के ही आदिवासी मछुआ सहकारी समिति ने मछली बीज आपूर्ति के लिए सरपंच श्रीमती सुमित्रा बिंझवार,सचिव श्रीमती उमा कला जांगड़े के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने पर ग्रामीणों ने शिकायत की।
मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को बारी-बारी सुना। वही डोंगरीभांठा बरपाली के शारदा महंत,संतोष दास,लक्ष्मी नारायण,तीजराम ने पीने के पानी की समस्या बताते हुए नल-जल योजना का लाभ देने की मांग की। सरपंच व सचिव के जानबूझकर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। सखी सहेली स्व सहायता समूह बरपाली के अध्यक्ष गिरजा सारथी,कष्णो बाई,प्रमिला ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए कार्यों का मजदूरी नहीं मिलना बताया। वही उन्हें मजदूरी देने के बजाय गुमराह कर घुमाया जा रहा है। वहीं इसके प्रतिलिपि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा,मत्स्य पालन विभाग कोरबा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला को भी शिकायत की गई है।