कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने दी चुनौती, कहा – कितने किसानों को पैसा मिला
रायपुर. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. अब पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि कितने किसानों को 10 हजार रुपए मिले हैं, बताएं.
पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा, सीएम को चुनौती देता हूं कि बताएं कितने किसानों को पैसा मिल रहा है. जहां-जहां किसानों का क्रेडिट कार्ड है उन्हें कितना पैसा मिल रहा है. किसानों की मांग है कि एकमुश्त पैसा मिलना चाहिए, लेकिन सरकार की नियत ऐसी है कि वह चाहते हैं किसान बिचौलियों के पास धान बेचें.
धनेंद्र साहू ने कहा है कि किसानों को धान बेचने में कई समस्याएं हो रही है. सरकार से धान खरीदी की व्यवस्था संभल नहीं रही है. राइस मिलर्स धान का उठाव नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार की धान को लेकर ज्यादा अच्छी पॉलिसी थी. डबल ट्रांसपोर्टिंग का पैसा सरकार को अब देना होगा.