WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़देशराजनीतिरायपुर

कांग्रेस के दिल्ली प्रवक्ता पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोका धरने पर बैठे कांग्रेस, गरमाई राजनीति देखिए वीडियो

Spread the love

एयरपोर्ट पर रोकने पर पवन खेड़ा बोले- नियम, कानून अता-पता नहीं, जयराम रमेश ने कहा- तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही, धरने पर बैठे कांग्रेसी

Netagiri.in—रायपुर. राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाअधिवेशन होने जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर के कांग्रेसी रायपुर आ रहे हैं. कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया है. पवन खेड़ा रायपुर आ रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसको लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि यहां नियम, कानून अता-पता नहीं है. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है. कांग्रेस नेता को रोके जाने पर हवाईअड्डे पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं का विरोध जारी है.

pavan kheda

पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे कहा गया कि ‘आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है. जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं. फिर कहा गया कि आपसे DCP मिलेंगे. मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं. नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है.’

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है. तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है. मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है. हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे.’

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!