रायगढ़ जिले का पहला परशुराम भवन निर्माण
खरसिया मे रायगढ जिले का पहला परशुराम भवन निर्माण हो रहा है जो कि ब्राह्मण समाज खरसिया के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है सन् 1998 मे उक्त भूमि भगत ट्रस्ट द्वारा श्री परशुराम धर्मादा ट्रस्ट खरसिया को परशुराम भवन निर्माण हेतु प्रदाय की गयी थी जिसमे ट्रस्टियों मे वासुदेव शर्मा ,श्री महावीर प्रसाद शर्मा, बाबुलाल शर्मा, ईश्वरचंद शर्मा, शिव कुमार शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, विष्णु शर्मा, कांशी शर्मा तथा वासुदेव गोयल थे ।सभी ट्रस्टियों की तथा खरसिया ब्राह्मण समाज की हार्दिक इच्छा थी कि जल्द से जल्द भवन निर्माण हो सके जिसके लिए सभी ट्रस्टी हमेशा प्रयास करते रहे हैं सभी ट्रस्टियों व खरसिया ब्राह्मण समाज का वह सपना आज साकार होता दिखाई दे रहा है कल खरसिया ब्राह्मण समाज के सहयोग से हमारे निर्माणाधीन श्री परशुराम भवन की प्रथम तल की छत ढलाई का कार्य सम्पन्न हो गया है तथा आगे भी निर्माण कार्य तीव्र गति से चलेगा। तधा जल्द ही परशुराम भवन निर्माण का हमारा सपना साकार होगा।