WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

करोड़पति साधु के राईस मील से जुड़े अवैध कब्जे पर अवैध राखड़ के दलदल में तड़प तड़प कर गौ माता की मौत, गौ सेवक क्या लेंगे संज्ञान….…

Spread the love

 

Netagiri.in—कोरबा जिले के कोरबा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोंगदरहा में  अपनी निजी जमीन की आड़ में बड़े झाड़ के जंगल से साधु अग्रवाल द्वारा जंगल से जुड़ी और उससे जुड़ी शासकीय  राजस्व की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है  जिसमें  संजय राईस मील का संचालन किया जा रहा है और तो और क्षेत्र के सालिया भाटा जलाशय से निकले प्राकृतिक नाले को भी राखड़ से पाट दिया गया है

और इसी राखड़ के दलदल में पानी पीने गई गौ माता की दलदल में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई है कई दिन से गौ माता का शरीर नाले में फंसा रहा और अंत में दम तोड़ दी 

राखड़  के दलदल में गाय की दर्दनाक मौत

 

यहां तक की भू माफिया साधु अग्रवाल ने प्राकृतिक नाले को भी नहीं छोड़ा नाले के ऊपर बाउंड्री खड़ा कर दिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि इस प्राकृतिक नाले से आसपास के सात गांव के लोग पानी निस्तारी कर रहे थे जिसका ग्रामीणों ने कई बार लिखित शिकायत पूर्व में कोरबा कलेक्ट्रेट एवं एसडीएम को देते हुए विरोध भी किया जिसके लिए राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन आज पर्यंत तक जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई

 

बल्कि ग्रामीण नाले में बह रही राख से बीमार हुए तो वही उनके खेत भी बर्बाद हुए
पर्यावरण विभाग की माने तो प्राकृतिक नदी नालों में राख प्रवाहित करने पर कड़ी कार्रवाई के प्रावधान है तो वही पानी के नाले के स्वरूप को कभी भी नहीं बदला जा सकता है ऐसा करने पर कड़ी कार्यवाही के प्रावधान है बावजूद इसके जंगल से जुडी जमीन पर अवैध कब्जा पेड़ों की कटाई और प्राकृतिक नाले को राखड़ से पाटना तत्कालीन सरकार में पदस्थ रहे राजस्व अधिकारियों के संरक्षण की ओर इशारा कर रहा है वहीं स्थानीय लोगों की माने तो साधु अग्रवाल द्वारा किसी बड़े मंत्री के संरक्षण की बात भी कही जाती रही है इतने बड़े भ्रष्टाचार में फॉरेस्ट विभाग की भी मिली भगत ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है तो प्राकृतिक नाले को प्रभावित करने से रोकने वाले वही जल संरक्षण विभाग और पर्यावरण विभाग ने भी इतने बड़े अवैध कब्जे और प्रदूषण को लेकर चुप्पी साथ रखी है

गौ सेवक एवं वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने यह कहा

मामले में गौ सेवक एवं आदिवासी भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने मामले में बेजा कब्जा ,अवैध राखड़ डंपिंग और राखड़ में फंसकर गाय की मौत के मामले में जिम्मेदारों पर कार्यवाही कराने की बात कही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!