(कोरबा) डीएवी कोरबा के छात्र नेशनल खेलने के लिए हुए रवाना
कोरबा (ईएमएस) कोरबा स्थित डीएवी स्कूल से नेशनल खेलने के लिए जिन छात्रों का सिलेक्शन हुआ है वे रांची स्थित डीएवी हेहल के लिए रवाना हो गए हैं जहां उनका मुकाबला अन्य डीएवी से आए छात्रों से होगा।
कोरबा डीएवी से दर्शील सिंह चैस, यशोदे शर्मा ताइक्वांडो, तनिष्क ताइक्वांडो, अंजने शर्मा स्केटिंग, दीप भारती तीरंदाजी के लिए व आकाश खो-खो के लिए सिलेक्शन हुआ है। डीएवी कोरबा की प्राचार्य श्रीमती अनामिका भारती ने सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया उक्त छात्रों के साथ खेल शिक्षक धर्मेंद्र तिवारी भी जा रहे हैं।