कोरबा – एक ढाई साल के मासूम की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। सुबह 10:00 बजे लकड़ी बिनने गए ग्रामीण ने देखी थी बच्चे की लाश और पुलिस को दी थी सूचना कोरबा के दादर भालू सटका के जंगल में एक बच्चे की लाश मिली है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोरबा पुलिस पहुंच बच्चे की पहचान करवाईं में जुट गई है वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंच गए है।
Related Articles
IAS ब्रेकिंग: IAS अफसरों को मिला जिलों का प्रभार, प्रभारी सचिव किये गये नियुक्त, रेणु पिल्ले को धमतरी, सुब्रत साहू दुर्ग.. कोरबा जिले की प्रभारी श्रीमती अलरमेलमंगई को दी गई
February 1, 2024