स्थानीय लोगो ने हत्या कर लाश को झाड़ियों में लटकाए जाने की जताई आशंका
कोरबा शहर के चिमनी भट्ठा क्षेत्र के मोहल्ले में उगी झाड़ियों के बीच एक लाश को स्तानीय लोगो के द्वारा देखा गया। लाश किसी अज्ञात युवक की बताई जा रही है और मृतक के गले और झाड़ियों में गमछा बंधा है। क्षेत्र में निवासरत स्थानीय लोगो ने हत्या कर लाश को झाड़ियों में लटकाए जाने की आशंका जताई हैं। मानिकपुर पुलिस मौका मुआयना कर अज्ञात मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।