WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

बरपाली और उरगा सब स्टेशन को खरमोरा केंद्र से जोड़ने की मांग।

Chattisgarh korba करतला : विद्युत सब स्टेशन बरपाली तथा उरगा काफी लंबे समय से चांपा 132 केवी लाइन से जुड़े हुए है जिसकी दूरी लगभग 35 से 40 किलोमीटर है जिसके कारण आये दिन क्षेत्र वासियों को बिजली समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए अजय कँवर महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा ने अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखकर बरपाली तथा भैषमा फीडर को खरमोरा स्थित 132 केवी सब स्टेशन से जोड़ने की मांग की है ताकि क्षेत्रवासियों को बिजली समस्याओं से निजात मिल सके। एक वर्ष पूर्व भी इसकी मांग की गई थी जिसपर अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया था जो अबतक नही पूरा नही हो सका है। श्री कँवर ने मांग की है कि जल्द से जल्द बरपाली तथा उरगा सब स्टेशन को खरमोरा से जोड़े ताकि मरम्मत और कटौती के नाम पर जनता परेशान न हो। गौरतलब है कि बरपाली विद्युत केंद्र से लगातार उपभोक्ता परेशान है। थोड़े से हवा बारिश ही दो तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहता है। विद्युत व्यवस्था की बागडोर संभाल रहे बरपाली कनिष्ठ यंत्री बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में रुंची नही दिखा रहे है। आये दिन निजी गाड़ियों बिजली खम्बे क्षतिग्रस्त हो रहे है परंतु बहुत से मामलों की सूचना तक थाने में नही दी जाती है।

नेशनल हाइवे कार्य में खम्बे लगाने में लापरवाही ।

कोरबा-चांपा मार्ग नेशनल हाइवे बन रहा है जिसमें पुराने खम्बों को हटाकर नए स्थान में स्थानांतरित किया गया है जिसपर खम्बा लगाने में लापरवाही हुई है जिसके कारण एक बरसात में ही लगभग 13 खम्बे धराशाई हो चुके थे जिससे ग्राम कोथारी, देवलापाठ, चिचोली, फरसवानी सहित दर्जनों गांव 2 दिनों तक अंधेरा में रहा। वही बरसात का मौषम आने से उक्त गांवों में बिजली समस्या बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!