रेनू जायसवाल
9827799070
कोरबा— नगर पालिका परिषद दीपका के चर्चित मार्ग गौरव पथ के अस्तित्व और नगर की खूबसूरती पर ग्रहण लग चुका है गौरव पथ का निर्माण नगर की सुंदरता और आम जनों को सुरक्षित आवागमन के उद्देश्य से कराया गया था लेकिन ACB सहित प्राइवेट कोल ट्रांसपोर्ट में लगी अन्य कंपनियों की
गुंडागर्दी, मनमानी और प्रशासनिक सांठगांठ के चलते गौरव पथ पर प्रति घंटा कोयले से लदे हजारों ट्रक लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए गुजर रहे हैं कोयले से उड़ रही डस्ट जहां एक और नगर को प्रदूषित कर रही तो वही बरसात शुरु होते ही कोयले की डस्ट कीचड़ बन कर लोगों के परेशानी का सबब बन रही है अस्पताल स्कूल और अपने रोजमर्रा की कामकाज के लिए लोगों को इस मुख्य मार्ग से निकलने में दिक्कत हो रही है वहीं नगर वासी इस डस्ट के चलते बीमार भी हो रहे हैं गंभीर बीमारियां लोगों को घेरते जा रही है इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवर शराब पीकर भी गाड़ी चला रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं गौरव पथ को बड़े वाहनों से मुक्त कराने और आम जनों को सुरक्षित करने नगर वासी पिछले 20 सालों से लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्राइवेट कंपनियों की मनमानी पर अभी तक प्रशासनिक हस्तक्षेप करते हुए इस मार्ग को मुक्त नहीं करा पाया गया,
गौरव पथ आम जनों के लिए नहीं बल्कि ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के लिए चालू है और इसे मुक्त करने अब स्थानीय रह वासियों ने कमर कस ली है और एक बार फिर आमरण अनशन पर बैठकर स्कूली बच्चों और नागरिकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया गया
पिछले 7 दिनों से आमरण अनशन पर बैठने के बाद प्रशासनिक आश्वासन पर अब अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अब देखना यह है कि इस बार नगर वासी अपने गौरव पथ को आजाद करने में कामयाब हो पाते हैं की पूंजी पतियों पूंजीपतियों के आगे इनकी आवाज फिर दबा दी जाएगी