WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़मनोरंजन

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कटघोरा में 10 फरवरी को

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा 50 हजार रुपये का पुरस्कार

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत होंगी मुख्य अतिथि

Netagiri.in–कोरबा 09 फरवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य की कला एवं सांस्कृतिक परंपरा को संजोए रखने, रामायण मंडलियों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत् विकास के लिए रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत एवं जनपद स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। इसी कड़ी में 10 फरवरी को कटघोरा में जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिले से विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त रामायण मंडलियों के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रामायण मण्डली प्रतियोगिता कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान कटघोरा में शाम 06 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रामायण मंडली को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष श्री रतन मित्तल, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री संजीव झा ने जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्री झा ने कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, मंच एवं साफ-सफाई व्यवस्था के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर श्री झा ने कार्यक्रम हेतु मंच, स्टॉल, बेरिकेटिंग, सोफा-कुर्सी, माईक, स्टेज, डेकोरेशन, लाइटिंग, पेयजल आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए भी सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!