WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
policeकोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

दीपावली पर्व को लेकर कोरबा पुलिस द्वारा डायवर्सन और पार्किंग मैप जारी 5 सेक्टर में यातायात और पुलिस बल के साथ किए गए पुख़्ता इंतज़ाम

बाइक पेट्रोलिंग से ज़िले के सभी प्रमुख बाज़ारो और रिहायशी क्षेत्र में लगायी गई पुलिस ड्यूटी

Netagiri.in—जिला कोरबा में दीपावली त्योहार मनाया जाना है जिसके चलते बाजारों में और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देशन पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जिसमें कोरबा शहर को 5 सेक्टर
1)कोसाबाड़ी से घंटाघर
2) घंटाघर से सीएसईबी
3) सीएसईबी से सुनालिया
4) सुनालिया से रेलवे क्रॉसिंग
5)रेलवे क्रॉसिंग से सीतामढ़ी
में विभाजित कर यातायात बल, नगर सैनिक व वन कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सभी थाना चौकी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग लगाई गई है।

पुलिस के द्वारा एक मैप जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की निम्न डायवर्सन पॉइंट लगाया गया है।

डॉयवर्सन
1. ईमलीडुग्गु (गौ माता) तिराहा ।
2. सीतामणी तिराहा ।
3. शनि मंदिर तिराहा ।
4. राताखार सर्वमंगला तिराहा ।
5. अग्रसेन तिराहा |
6. गुरूघासीदास तिराहा ।

पार्किंग
1. सुनालिया के पास पार्किंग ।
2. घण्टाघर ओपन थियटर पार्किंग
3. सीएसईबी ग्राउण्ड पार्किंग |
4. सुभाष चौक मैदान पार्किंग |

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!