Netagiri.in—कोरबा: कोरबा रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा अनियमित किराए व भाड़ा वसूली से परेशान स्थानीय नागरिकों ने प्रीपेड ऑटो रिक्शा बूथ की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। नागरिकों का कहना है कि ऑटो चालक सिर्फ उन यात्रियों को प्राथमिकता देते हैं जिनसे अधिक किराया मिल सके। ऐसे में सामान्य भाड़ा देने वाले यात्रियों को ऑटो नहीं मिलता, जिससे कोरबा शहर के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों की ओर से यह ज्ञापन कोरबा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, रेलवे स्टेशन मास्टर और डीआरएम साहब को सौंपा गया है। इसमें मांग की गई है कि रेलवे स्टेशन पर तत्काल प्रीपेड ऑटो रिक्शा बूथ की स्थापना की जाए ताकि यात्रियों को उचित किराए पर सुगम और सुविधाजनक परिवहन मिल सके।
किराया निर्धारण में अनियमितता पर नागरिकों की शिकायत
नागरिकों ने बताया कि ऑटो चालक सिर्फ उन यात्रियों को चुनते हैं, जो उनके मनचाहे किराए पर तैयार हों। ऐसे में आम यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ता है या उन्हें अनावश्यक रूप से अधिक भाड़ा चुकाना पड़ता है। कई बार यह स्थिति रेलवे स्टेशन से शहर के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो जाती है।
इस समस्या के समाधान के लिए प्रीपेड ऑटो रिक्शा बूथ को बेहद आवश्यक बताया गया है। इससे न केवल किराया तय किया जा सकेगा, बल्कि यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। साथ ही, चालकों के बीच किराया विवाद और अनावश्यक मोलभाव की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।