Netagiri.in—–
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रायपुर में एनसीबी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री मेफेयर होटल रायपुर में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित शामिल हुए।
“केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रायपुर में एनसीबी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री मेफेयर होटल रायपुर में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल हुए।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा का आज तीसरा दिन है। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह NCB रायपुर ऑफिस के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर के रीजनल कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद हैं।बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जहां उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी और इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाए कदम की समीक्षा की।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नशामुक्त भारत का संकल्प लिया हुआ है और इसमें बहुत सारे काम हो रहे है। ये एक वैश्विक समस्या है और हमें इस लड़ाई को शिद्दत और जुनून के साथ लड़ना होगा। नारकोटिक्स से अर्जित किया हुआ धन देश को बर्बाद करने में लगाया जाता है। मुझे विश्वास है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का यह जोनल कार्यालय नारकोटिक्स नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमने देश के हर राज्य में एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।