कोरबा/: उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरपाली के नहर में विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। वितरण बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर श्री कंवर नहर में बह गए। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से नहर में उनकी तलाश की जा रही हैं ।
बता दें कि बरपाली में विश्वकर्मा विसर्जन के लिए चुहरी झीका मार्ग के नहर पर नाचते गाते गए थे और नहर में अंधेरा होने की वजह से डीजे की लाइट की रोशनी में विश्वकर्मा जी प्रतिमा का विसर्जन किया गया। लेकिन नहर घाट से वापसी के दौरान विसर्जन करने गए जूनियर इंजीनियर कहीं नजर नहीं आए तो उन्होंने एक दूसरे से उनके संबंध में पूछताछ की और वापस नहर के पास आए । यहां उपस्थित लोगों में से एक व्यक्ति ने बताया कि किसी को नहर में गिरते देखा। इसके बाद तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई । स्थानीय गोताखोरों की मदद से जूनियर इंजीनियर की नहर में तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक लापता इंजीनियर का कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है।