कोरबा जिले में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ जहां कल सुबह से ही माइनिंग विभाग में ईडी की कार्यवाही शुरू है दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है खनिज विभाग में पहली बार ऐसा हुआ जब अधिकारी से लेकर चपरासी तक चेंज कर दिए गए सभी का ट्रांसफर दूसरे जिले कर दिया गया और अधिकारी के घर में ईडी के छापे के बाद अब कोरबा जिले में पहुंचकर माइनिंग समेत अन्य विभागों के कार्यालय के दस्तावेज खंगालते जप्त किए जा रहे हैं ऐसे में जहां हर एक अवैध कारोबारी में लिप्त अधिकारी सकते में आ गए हैं वही अभी कुछ ऐसे अधिकारियों की मिलीभगत से खदानों से कोयला एवं डीजल माफियाओं के हौसले बुलंद है जो अभी भी कारोबार को अंजाम दे रहे हैं आज रात जिले के बुडवुड खदान से अवैध कोयले का परिवहन कर रहा ट्रक कीचड़ में फंस गया जिसके कारण अवैध कारोबार की पोल खुल गई ड्राइवर ने बताया कि यह कोयला किसी सेंटर पॉइंट निवासी दीपक अग्रवाल का है और कोयले को खदान के बाहर से लेबर के माध्यम से लोड किया गया जिसे रतनपुर ले जाया जा रहा था अभी तक पुलिस या माइनिंग विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है
Related Articles
जिला पंचायत सदस्य महिला नेत्री ने आईएएस अफसर पर उठाई सैंडल,जनप्रतिनिधि की गरिमा को ध्यान में ना रख महिला नेत्री द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार
December 23, 2021
थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत डीजल चोर पर की गई कार्यवाही 280 लीटर डीज़ल के साथ एक बोलेरो गाड़ी जप्त।
September 21, 2021