कोरबा जिले में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ जहां कल सुबह से ही माइनिंग विभाग में ईडी की कार्यवाही शुरू है दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है खनिज विभाग में पहली बार ऐसा हुआ जब अधिकारी से लेकर चपरासी तक चेंज कर दिए गए सभी का ट्रांसफर दूसरे जिले कर दिया गया और अधिकारी के घर में ईडी के छापे के बाद अब कोरबा जिले में पहुंचकर माइनिंग समेत अन्य विभागों के कार्यालय के दस्तावेज खंगालते जप्त किए जा रहे हैं ऐसे में जहां हर एक अवैध कारोबारी में लिप्त अधिकारी सकते में आ गए हैं वही अभी कुछ ऐसे अधिकारियों की मिलीभगत से खदानों से कोयला एवं डीजल माफियाओं के हौसले बुलंद है जो अभी भी कारोबार को अंजाम दे रहे हैं आज रात जिले के बुडवुड खदान से अवैध कोयले का परिवहन कर रहा ट्रक कीचड़ में फंस गया जिसके कारण अवैध कारोबार की पोल खुल गई ड्राइवर ने बताया कि यह कोयला किसी सेंटर पॉइंट निवासी दीपक अग्रवाल का है और कोयले को खदान के बाहर से लेबर के माध्यम से लोड किया गया जिसे रतनपुर ले जाया जा रहा था अभी तक पुलिस या माइनिंग विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है
Related Articles
गेवरा खदान में हादसे में मृतक परिवार को मिलेंगे 35 लाख व अन्य सहायता, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी की सक्रियता से बिना देर किया मृतक के परिजनों को मिला त्वरित न्याय….
October 5, 2024
Check Also
Close