Netagiri news वाड्रफनगर वन विभाग के विश्राम गृह मे शिक्षा मंत्री डां.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नवनियुक्त युथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए वहां युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी के साथ शिक्षा मंत्री का फूलमाला के साथ स्वागत किया। शिक्षा मंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति और विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी युवाओं पर है। नई विधि से चुनकर आए युवा कांग्रेसियों पर बड़ी जिम्मेदारी है आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन को और सक्रिय करने की बात कहीं गई।
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात शिक्षा मंत्री ने बुलेट पर बैठ कर रैली के साथ नगर भ्रमण किया। बाइक रैली युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता, सुमित सोनी, उपाध्यक्ष धीरज कश्यप, महासचिव केवल से महासचिव ने बाइक रैली के साथ विजय जुलूस निकाला गया।
इस कार्यक्रम में हरिहर यादव जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, जयप्रकाश जयसवाल, देवनारायण मराबी, नंदलाल श्यामले, अमित यादव, संतु मिश्रा, उर्मिल पोर्ते, शिव कुमारी, सुशील शुक्ला, दीपक यादव, अश्विनी यादव, आकेत जयसवाल, अनश अहमद, प्रियांशु जयसवाल, अक्षय शांडिल्य, इनामुल अंसारी, सुनील दोहरे, अतुल यादव, नवीन यादव, मोनू, सुजीत श्यामले, दीपक गुप्ता, अमन पटेल, सुनील रवि सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।