WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
उपलब्धिकोरबाछत्तीसगढ़

पत्रकार स्व.रमेश पासवान स्मृति पत्रकारिता सम्मान ( द्वितीय) 2023 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

Spread the love

पत्रकार
स्व.रमेश पासवान स्मृति पत्रकारिता सम्मान ( द्वितीय) 2023 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

कोरबा।देश के महानतम पत्रकार प्रभाष जोशी की आज पुण्यतिथि है, वहीं औद्योगिक अंचल कोरबा के एक अत्यंत महत्वपूर्ण ऊर्जावान पत्रकार रमेश पासवान की जन्म जयंती है. जिन्होंने छत्तीसगढ़ के कोरबा अंचल में पत्रकारिता को एक नई दिशा दी उन्होंने दैनिक पत्रिका, नवभारत, हरिभूमि, देशबंधु, कोरबा कोबरा और वीर छत्तीसगढ़ समाचार पत्रों में लगभग तीन दशक तक अपनी सेवाएं दी थी। यह कि पत्रकार रमेश पासवान का विगत दिनों असामयिक निधन हो गया था. उनके साथ पत्रकारिता के सहयोगी, पारिवारिक मित्र सुरेशचंद रोहरा, संपादक, दैनिक लोक सदन (रायपुर कोरबा संस्करण) ने आज उनकी जन्म जयंती के अवसर पर घोषणा की है कि भाई रमेश पासवान के पत्रकारिता योगदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनके सम्मान में-” रमेश पासवान स्मृति सम्मान ” दैनिक लोक सदन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रथम वर्ष 20 22 में इसका आगाज किया गया है अंचल के पत्रकार सुखसागर मन्नेवार को सम्मानित किया गया था।
संपादक सुरेशचंद्र रोहरा ने बताया
इसके अंतर्गत प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी महत्वपूर्ण पत्रकार को उनकी बेहतरीन जनहितकारी रिपोर्टिंग के आधार पर ₹10000 की राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा.

लोक सदन के संपादक सुरेशचंद्र रोहरा ने एक बयान में बताया कि स्वर्गीय श्री रमेश पासवान जमीन से जुड़े पत्रकार थे. उनकी कलम हमेशा पिछड़े, असहाय व मज़दूरों के समर्पित थी. कोरबा औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां उन्होंने अपनी कलम से मज़दूरों की आवाज को उठाया.

स्वर्गीय पासवान की कलम के कायल अंचल के बड़े नेताओं से लेकर पत्रकार जगत था. आगामी 30 नवंबर 2022 तक युवा पत्रकार स्वयं अपनी रिपोर्टिंग रिपोर्ट दो प्रतियों में प्रेषित कर सकते हैं अथवा कोई भी पत्रकार अथवा व्यक्ति/ संस्थान किसी भी युवा पत्रकार की रिपोर्टिंग की प्रविष्टि उनके नाम परिचय, संपर्क एवं सहमति के साथ पुरस्कार हेतु प्रेषित कर सकते हैं.

अधिक जानकारी हेतु इच्छुक जन इस ईमेल gandhishwar.rohra@gmail.com का उपयोग कर सकते हैं. यह सम्मान राशि प्रत्येक वर्ष एक समारोह आयोजित करके प्रदान किया जाता है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!