सस्ती बिजली से हर घर हो रहा रोशन राजस्व मंत्री जयसिंह ने कहा
जीवन के मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल पानी और बिजली को सहज व सुलभ रूप से उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने ऐसी कल्याणकारी योजनाएं बनायी हैं। जिसके माध्यम से आम लोगों को पीने का शुद्ध पानी घरों तक निश्शुल्क कनेक्शन के माध्यम से पहुंचाया गया हैं और बिजली बिल हाफ करने से लोगों के बजट में कमी आ गई हैं।
उक्त विचार कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल अपने जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक -36 की नुक्कड़ सभाओं में व्यक्त किए। उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा हैं और हर क्षेत्र में महिलाएं उन्हें समर्थन देने के लिए पहुंच रही हैं। जो इस बात का घोतक हैं कि जनता से उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के सभी उपभोक्ताओं को एक मार्च 2019 से 400 यूनिट के विद्युत खपत पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही हैं। राज्य में 42 लाख 45 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को अबतक 3,963 करोड़ रूपये की छूट दी गई हैं। गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों का प्रतिमाह 30 यूनिट बिजली मुक्त में दी जा रही हैं। इससे 17 लाख बीपीएल परिवारों को लाभ मिल रहा हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को सिंचाई के लिए निश्शुल्क बिजली दी जा रही हैं। जिसमें खपत के लिए कोई बंधन नहीं हैं।
अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ पेयजल के लिए कोरबा शहर सहित राज्य के अन्य स्थानों पर भी निश्शुल्क नल कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य में बीपीएल परिवारों को निश्शुल्क पेय जल उपलब्ध कराने 73,584 परिवारों को घरेलू कनेक्शन दिया गया। 124 नगर निकायों में जल प्रदाय योजना तथा 13 समूह जल प्रदाय योजनाओं के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही हैं।