● पुलिस कार्यालय में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक श्री राजाराम भूआर्य का विदाई कार्यक्रम किया गया आयोजित
आज दिनांक 29.02.2024 को पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक राजाराम भूआर्य का विदाई कार्यक्रम का आयोजन* किया गया। श्री राजाराम भूआर्य पुलिस विभाग मे दिनांक 10.01.1981 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। तत्पश्चात दिनांक 11.10.2018 को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। पूर्व में वे जिला रायपुर के कई थानों में पदस्थ रहे हैं तथा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में अभी रक्षित केन्द्र में पदस्थ होकर कार्यरत थे। श्री राजाराम भूआर्य आज दिनांक 29.02.2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार द्वारा राजाराम भूआर्य के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनका विभाग के प्रति किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा किया गया तथा इन्हे शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर पुलिस विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट किया गया।
विदाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, श्री अनुज कुमार, श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, श्री राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक श्रीमती उषा ठाकुर, उप निरीक्षक (एम) शैलेंद्र प्रजापति, उपनिरी एल.एस.राजपूत पवन बंदे, सउनि अश्विनी पडवार, सउनि (एम) मनीष चौबे, सुषमा कौशिक, अश्वनी विशाल, चंद्रिका साहू सहित पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।