WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
उपलब्धिकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

ट्रेलर चोरी कर कबाड़ में बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Spread the love

  • मुख्य आरोपी कोरबा अंचल का
  • चोरी के मामले में 4 कथित आरोपी और 2 खरीददार को किया गया गिरफ्तार
  • पत्रकार वार्ता में पुलिस ने ट्रेलर चोरी कर कबाड़ में बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
    कोरबा —-कोरबा जिला पुलिस ने ट्रेलर चोरी कर कबाड़ में बेचने वाले एक कथित गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। चोरी करने वाले 4 कथित आरोपियों के साथ 2 खरीददार को भी गिरफ्तार किया है।
    प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मंसूर अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03 दिसंबर को रात्रि करीब 09:30 बजे से 04 दिसम्बर के सुबह 06:00 बजे के मध्य टी.पी. नगर महिन्द्रा शोरुम के सामने रोड किनारे से कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पुराना ट्रेलर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 545/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण मे तत्काल त्वरित कार्यवाही करने व अज्ञात आरोपी की धरपकड़ हेतु चौकी प्रभारी सीएसइबी उप निरीक्षक नवीन पटेल एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय सोनवानी एवं साईबर सेल कोरबा टीम को निर्देश दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालान में चौकी सीएसइबी एवं सायबर सेल टीम कोरबा के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन कर आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों कों खंगाले जाने पर संदिग्धों के पता चलने पर सायबर सेल टीम के सहयोग से संदिग्ध आरोपीगण की पतासाजी की गयी। मुख्य कथित आरोपी तथा उसके सहयोगी साथियों को हिरासत में लेकर गहनता से पुछताछ करने पर टी.पी. नगर कोरबा से ट्रेलर के अलावा 22 दिसंबर को ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1305 को दिनांक 03.12.23 को स्याहीमुड़ी, दर्री से 13 फरवरी को ट्रेलर कमांक सीजी 22 ए सी 6619 व एसीबी कोल वासरी के सामने दीपका से 26 नवंबर को ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 6013 को चोरी कर सरोरा बस्ती उरला जिला रायपुर के पास बिकी करना बताये जिसके आधार पर वाहन खरीददार को पकड़कर पुछताछ करने पर आरोपियों से 04 ट्रेलर वाहन क्रय करना स्वीकार किया गया तथा सभी ट्रेलर वाहनों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अपने परिचित एक अन्य कबाड़ व्यवसायी के पास बिकी कर देना बताया गया।
    मामले में साक्ष्य के आधार पर आरोपियों से पृथक-पृथक कुल 07 नग मोबाईल फोन, 01 नग देशी कट्टा, नगदी रकम 50000/-, 02 नग मोटर सायकल, 01 नग बोलेरो वाहन तथा प्रार्थी के वाहन के कुछ पार्ट्स बरामद कर जप्त किया गया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 379,120 (बी), 201, 34, 411, 413 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत 14 दिसंबर को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय कोरबा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। साथ ही पुलिस थाना दर्री एवं दीपका जिला कोरबा को वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सूचना दिया गया है तथा वाहन खरीददार 01 अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जिसे जल्द ही प्रकरण में गिरफ्तार किया जावेगा।
    इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप. निरी. नवीन पटेल, सउनि छेदीलाल जाटवर, प्रआर, सुधांशु शर्मा, उदय सिंह आरक्षक देवनारायण कुर्रे, विनोद तिवारी, गोपीराम दिव्य, पुरुषोत्तम मुखर्जी, सुरज खरे, लखन लाल रात्रे एवं साईबर सेल कोरबा टीम से स.उ.नि. अजय सोनवानी, प्र.आर. गुनाराम सिंन्हा, राजेश कंवर, चन्द्रशेखर पाण्डेय आरक्षक डेमन ओग्रे, विरकेश्वर सिंह, प्रशांत सिंह, रितेश शर्मा, आलोक टोप्पो, रवि चौबे, रामू कुर्मी , महिला आरक्षक रेनु टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!