Uncategorizedछत्तीसगढ़देशप्रशासनिकरायपुर
आईएएस नीरज बंसोंड होंग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निज सचिव, केन्द्र सरकार से मिली अहम जिम्मेदारी
Netagiri.in–रायपुर। वर्ष 2008 छत्तीसगढ़ बैच के आईएएस अधिकारी नीरज बंसोड को अहम जिम्मेदारी प्रदान की गई है. केंद्र सरकार ने उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया है. इस नियुक्ति को एसीसी (अपांइटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट) ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह नियुक्ति ज्वाइन करने से लेकर 28 अगस्त 2027 तक की गई है.