Netagiri.in—बलरामपुर 15 नवंबर 2024। बलरामपुर मं आज जो तीन कंकाल मिले थे, उन तीनों की पहचान हो गयी है। कपड़ों के आधार पर तीनों की शिनाख्त की गयी है। कुसमी निवासी 35 वर्षीय महिला कौशल्या ठाकुर, 17 वर्षीय मुस्कान ठाकुर और 5 वर्षीय मिंटू ठाकुर के कंकाल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 27 सितम्बर से तीनों लापता थे। इस मामले में कुसमी थाने में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। बलरामपुर थाना क्षेत्र के दहेजवार में आज तीनो का कंकाल मिला था। अब पुलिस उन तीनो कंकाल का डीएनए जांच करायेगी।
आपको बता दें कि आज बलरामपुर जिले के एक धान खेत से नर-कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया था। हैरान करने वाली बात ये है कि खेत में अलग-अलग जगहों पर कंकाल बिखरा हुआ था। सुबह जब किसान अपने खेत में धान काटने पहुंचे, तो यह भयावह दृश्य देखा, जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
उन्होंने आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को इत्तिला दी। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को सुलझाने में लग गई है।घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर दूर स्थित दहेजवार गांव की है। किसान पारस राम जब सुबह खेत में धान काटने पहुंचे, तो उन्होंने अलग-अलग जगहों पर तीन नर कंकाल देखे।
यह देखकर वह हैरान रह गए और घबराते हुए तुरंत सिटी कोतवाली थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत के आसपास 50 मीटर इलाके को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी।