netagiri.in—–कोरबा जिले में सक्रिय भू माफियाओं द्वारा निगम क्षेत्र की लगभग 10 एकड़ बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है बताया जा रहा है कि इस जमीन पर पूर्व में नगर निगम कोरबा द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने फलदार पौधे एवं बांसवाड़ी लगाई गई थी जो कि वर्तमान में भी बड़े-बड़े पौधे होकर तैयार थे लेकिन भू माफियाओं द्वारा
उक्त जमीन में लगे पौधों को उजाड़ कर उसमें राखड़ पाटकर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है उक्त जमीन पर दिन-रात भारी-भरकम मशीनों द्वारा बेजा कब्जा करने का काम किया जा रहा है लेकिन भू माफियाओं को करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने से रोकने अभी तक नगर निगम के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है बताया जा रहा है कि जमीन पर कब्जा करने वाले तीन व्यक्ति हैं जिनके द्वारा उक्त जमीन पर पेड़ों को कटाई कर राखड़ पाटते हुए कब्जा किया जा रहा है जो कि बेशकीमती एवं करोड़ों की जमीन है