अवैध शराब कोचियां आये लवन पुलिस के हाथ
आरोपीगण से 6 लीटर महुआ शराब किमती 1200/-, 42 पाव गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब 7.56 लीटर कीमती 5040/- एवं एक मो.सा. डीलक्स क्र. CG 22 w 7535 कीमती 25000/- को जप्त किया गया,दोनों आरोपीगण कोचिये को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिला में शराब के अवैध बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में दिनांक 08/02/24 को विशेष अभियान चलाया गया एवं 02 अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही की गई, आज दिनांक 08/2/24 के सुबह पहली टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम करदा में आरोपी लेखराम चेलक पिता गणेशु चेलक उम्र 35 साल के घर आंगन सिढी के पास छुपा कर रखे तीन सफेद रंग के प्लास्टिक डब्बा में भरे हुए कुल 6 लीटर हाथ भट्टी से बना महुआ शराब कीमती ₹1200 बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा दुसरी टीम द्वारा ग्राम लाटा सिरियाडीह मेन रोड रोड में मुखबीर सूचना पर रेड कार्रवाई कर मो. सा. से शराब बिक्री हेतु ले जा रहे आरोपी देव प्रसाद साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 55 साल ग्राम लाटा के कब्जे में 42 पाव गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब कुल 7.56 लीटर कीमती 5040/- एवं एक मो.सा. डीलक्स क्र. CG 22 w 7535 कीमती 25000/ को बरामद कर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
आरोपी
अप. क्र. 64,65/2024 धारा 34 (2) आब. एक्ट
1. लेखराम चेलक पिता गणेशु चेलक उम्र 35 वर्ष ग्राम करदा थाना लवन
2. देव प्रसाद साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 55 साल ग्राम लाटा थाना लवन
उक्त कार्यवाही में प्र.आर. अजय कुमार अंचल एवं रामकृष्ण पटेल का विशेष योगदान रहा