WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
क्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिक

छत्तीसगढ़ में….06 करोड से अधिक रकम की मादक पदार्थों एवं नशीली दवाईयों को पुलिस द्वारा किया गया नष्ट राजनांदगांव रेंज के जिला राजनांदगांव/कबीरधाम/खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई/मोहला-मानपुर-अं.चौकी के कुल 103 प्रकरणों के 6564.095 कि.ग्रा. से अधिक का गांजा का किया गया नष्टीकरण

Spread the love

 

 

Netagiri.in—-पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के द्वारा राजनांदगांव रेंज अन्तर्गत जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी गठित की गई है, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव को अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव/कबीरधाम को सदस्य मनोनित किया गया है।

 

दिनांक 23.08.2024 एवं 24.08.2024 को दीपक कुमार झाँ पुलिस महानिरीक्षक, अध्यक्ष ड्रग डिस्पोजल कमेटी राजनांदगांव रेंज की अध्यक्षता में थाना सोमनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सांकरा में स्थित M/S M.G. RECLAIMS, Rajnandgaon के भस्मीकरण यंत्र में रेंज के जिलों के कुल 6564.095 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) को जलाकर व अन्य नशीली दवाईयों (कैप्सूल 2830 नग, टेबलेट 169 नग एवं इंजेक्शन 1672 नग को प्लांट के पास जेसीबी से गड्डा खोदकर एवं दबाकर पाट कर विधिवत् नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

ज्ञात हो कि राजनांदगांव रेंज के कुल 103 प्रकरणों में से जिला राजनांदगांव के 15 प्रकरण

जिसमें 2160.625 किलोग्राम गांजा, जिला कबीरधाम के 61 प्रकरण जिसमें 3812.23 किलोग्राम गांजा, 101 नग टेबलेट, 1672 नग इंजेक्शन, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के 21 प्रकरणों में 571.38 किलोग्राम, 2830 नग कैप्सूल व 68 नग टेबलेट तथा जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी के 06 प्रकरणों में 19.86 किलोग्राम गांजा जिनकी कुल कीमत करीबन 06 करोड 77 लाख रूपये थी।

इस नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान दीपक कुमार झों पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, डॉ० अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, देवचरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अं. चौकी, अजीत ओग्रे उप पुलिस अधीक्षक नक्स. ऑप्स राजनांदगांव, तनुप्रिया ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक अजाक, सिद्धार्थ सिंह चौहान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, प्रभारी रसानज्ञ क्षेत्रीय कार्यालय छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई सहित जिला राजनांदगांव/कबीरधाम/खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई/मोहला-मानपुर-अं.चौकी के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!