Netagiri.in–सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 13 मई 2024 को जारी किया गया जिसमें इस वर्ष भी डीएवी मुख्यमंत्री खरमोरा के विद्यार्थियों अच्छा प्रदर्शन किया गया। कक्षा 12वीं के छात्र कुश कुमार चंद्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, मोहम्मद आलीशान रजा द्वारा 75.4% अंक के साथ द्वितीय स्थान और विजय द्विवेदी ने 69.4% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा भी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। दसवीं सीबीएसई बोर्ड में छात्रा मेघा केसरवानी ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, मोहम्मद जुनेद रजा और अनुष्का सिंह द्वारा 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवम जेबा परवीन द्वारा 70.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए प्राचार्य श्री हेमन्तो मुखर्जी द्वारा सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।