Chattishgath korba आज स्व बिसाहू दास महंत की 44 वी पुण्यतिथि मनाई गई जिसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा जिले में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम घण्टाघर के पास स्व बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा आमंत्रण पत्र में जिले के दो आदिवासी विधायक जिसमें कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर तथा पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा का नाम शामिल नही किया गया जबकि आमंत्रण पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष ग्रामीण अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष सहित महापौर मंत्री सांसद सभी के नाम शामिल थे लेकिन यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष नाम तो शामिल किया गया लेकिन दोनों आदिवासी विधायकों को क्यों नहीं शामिल किया गया
आमंत्रण पत्र से दोनों आदिवासी विधायकों के नाम गायब होने से विधायकों के साथ साथ उनके कार्यकर्ताओं में खासी नाराज़गी देखी गई।
इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला काँग्रेस कमेटी ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल को दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा इतनी बड़ी भूल करना कहीं न कहीं जिला कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह को दर्शाने जैसा प्रतीत हो रहा है।
कांग्रेस पार्टी तथा विधायक पुरुषोत्तम कंवर व पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के समर्थकों का कहना है कि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिलाध्यक्ष की मनमानी अपने चरम पर है। दोनों विधायको का नाम आमंत्रण पत्र में नही होना कही न कहीं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दोनों विधायकों की अनदेखी करने जैसा है। जबकि आमंत्रण पत्र में जिला पंचायत सदस्य ग्रामीण एवं शहर अध्यक्ष महापौर जैसे नाम शामिल थे बावजूद इसके क्षेत्र के दोनों विधायकों की अनदेखी की गई ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी कटघोरा में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था जिसमे कार्यक्रम के दौरान लगाए गए बैनर में दोनों विधायकों का नाम और फोटो नहीं था उस दौरान भी दोनों आदिवासी विधायकों के समर्थकों में नाराजगी देखी गई थी और दोनों विधायक वहां उपस्थित भी नहीं हुए थे समर्थकों का कहना है कि आए दिन जानबूझकर दोनों विधायकों को उपेक्षित किया जा रहा है हालाकि दोनों विधायक इस मामले में विरोध करते नजर नहीं आ रहे उनका कहना है कि हम जनसेवा के लिए आए हैं अनदेखी से हमारी जन सेवा में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला हम अपने जनसेवा रूपी कर्तव्य पर आगे बढ़ते रहेंगे स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम और भी जगहों पर हुए जहां शामिल होकर विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया