कोरबा जिले में बंदूक एवं अन्य हथियार के दम पर लूट, एक लाख नगद हुआ सोने की चेन लूट लिए आरोपियों ने,एसपी से हुई शिकायतकोरबा में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हो चले हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि अपराधी दिन दहाड़े हाथियारों की नोक पर लोगों को लूटने में लगे हुए है। ऐसी ही एक घटना शिवाजी नगर क्षेत्र में सामने आई है जहां अनूप मजूमदार नामक युवक के साथ मारपीट करते हुए करीब दस अपराधियों ने उसके गले से सोने का चैन लूटने के साथ ही जेब में रखे एक लाख रुपए भी छीन लिए। 26 फरवरी को शाम करीब चार बजे यह घटना घटी है जहां मुड़ापार निवासी फारुख खान अपने साथी बिट्टू व अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा चाय दुकान गार्डन के पास वारदात को अंजाम दिया। स्थानी पुलिस चौकी में शिकायत करने के बाद भी जब कोई बात नहीं बनी तब पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर अपनी व्यथा सुनाई।
Related Articles
अनिल चौरसिया ने कलेक्टर कोरबा को ओवर लोड के सभी राखड वाले ट्रको पर कार्यवाही करते हुए भारत सरकार , भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण circular का पालन कराने और परमिट की जाँच कर र्कायवाही करने की मांग किया है ।
January 25, 2024
प्रधान पाठक और प्राचार्य पर कार्यवाही हेतु डीईओ ने लोक शिक्षण संचनालय भेजा प्रतिवेदन …इधर प्रशिक्षक को मिली जेल भेजने की धमकी, पीड़ित युवक ने एसपी से की मामले की शिकायत ..,
July 28, 2024