कोरबा। यूं तो देखा जाए कोरबा जिला उड़ता पंजाब की ओर बढ़ता दिख रहा है जहां जगह-जगह छोटी दुकानों , गुमटियां और ठेलों में नशे की सामग्रियों का बेचा जाना मानो पुलिस की खुली छूट मिली हुई है सुबे के मुखिया भले इस बात से वाकिफ न हो लेकिन पुलिस महकमें के छोटे सिपाही इन अवैध नशे के कारोबार चलाने वाले बड़े एवं छुटपुट माफियाओं से वाकिफ है सूत्रों की माने तो पुलिस के छोटे सिपाही इन अवैध कारोबारी से हफ्ता वसूली भी करते हैं
युवाओं को अंधेरों के रास्ते में ले जाने वाली नशे की सामग्रियों में सिरप, नशीली टैबलेट, ड्रग्स ,गांजा और सिगरेट तो आम बात हो गई है जहां स्कूली ड्रेस में बच्चे सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाते नजर आते हैं
जिसके चलते इनके हौसले बुलंद है जिले के कोहड़िया क्षेत्र में नशेड़ी युवकों ने एक यह महीने के अंदर दो हत्या जैसे संघन्य अपराध को अंजाम दिया था तो वही जिले में चोरी ,लूट जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है
जिले में सीएसईबी कॉलोनी, एसईसीएल की कालोनियों से लगी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में ठेला गुमटियां , छोटी छोटी दुकानों सहित गैरेजों में में बिक रही नशे सामग्री कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करती पुलिस सघन जांच अभियान शुरू होते ही पुलिस के मुखबिर पहले ही कर देते हैं दुकानदारों को कर देते हैं सतर्क
**औद्योगिक नगरी होने के चलते जिले में अधिकांश मजदूर वर्ग का परिवार रहता है जो की मां-बाप दोनों ही मेहनत मजदूरी करने जाते हैं अपने बच्चों पर नजर नहीं रख पाते ऐसे में बच्चे मनमाने ढंग से नशे की सामग्रियों को बेरोकटोक इस्तेमाल करते हैं
**
अब तो एक शर्मसार कर देने वाली घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से आई है जिले के कोतवाली थाने से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां सगे भाई ने अपनी बहन की अस्मिता से खेलने की कोशिश की है लेकिन जब उसकी बहन इसका विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट करने लगा और गाली गलौज भी किया। इस घटना के बाद पीड़िता रोते बिलखते हुए पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है 17 वर्षीय नाबालिग मंगलवार की दोपहर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटी। घर पर बूढ़ी दादी और दादा थे, माता-पिता कम पर गए हुए थे। इस दौरान उसका भाई नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब वो विरोध करने लगी तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। बूढ़ी दादी ने भी विरोध किया लेकिन उससे भी गाली गलौज करने लगा। घटना के बाद सहमी हुई नाबालिक ने हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत थाने में की।
मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अभिनवकात सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके ही आरोपी भाई की गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बोन फिक्स से किये नशे की हालत में चूर था। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी आदतन नशेड़ी है।