Netagiri.in—–छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री के गृह जिले में राजस्व अमले के कार्यों से असंतुष्ट बुजुर्ग आमरण अनशन पर बैठ गया है , दुर्ग जिला पाटन तहसील निवासी श्याम राव सिरके द्वारा 1985 में कोरबा जिले के रिहायशी इलाके में 6 डिसमिल जमीन खरीदी गई थी उस दौरान श्यामराव कोरबा पावर प्लांट में बतौर मैकेनिकल कार्यरत थे लेकिन कुछ साल बीतने पर श्यामराव की जमीन खाली पड़ी जमीन पर
पटवारियों एवं आर आई द्वारा कूट रचित रचना करते हुए जमीन की तीन बार रजिस्ट्री की जा चुकी है मामले में श्याम राव ने छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री, राज्यपाल , एसडीएम तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों के पास अपनी जमीन की चौहद्दी बनवाते हुए कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है लेकिन जब न्याय नहीं मिला तो बुजुर्ग श्याम राव अब आमरण अनशन पर बैठ गए हैं आईटीआई चौक कोरबा में बैठे बुजुर्ग श्याम राव वह व्यक्ति हैं जो मलबे से गैस बनाकर इस्तेमाल करने अविष्कार में देशभर में सुर्खियों में आए थे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनको प्रोत्साहित भी किया गया था